Army Recruitment Scam: घूस देकर Job पाने वालों पर गिरेगी गाज, ये हैं निशाने पर | वनइंडिया हिंदी

2021-03-23 359

Taking a strong view against the recruitment scam in the induction of both officers and men, the Indian Army has decided that it would throw out individuals who have bribed their way into the force including those who have already become officers or are undergoing training at different academies.

सेना की भर्ती के दौरान हुए घोटाले को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। दरअसल, सेना अब उन अधिकारियों और कैडेट्स के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है, जिन्होंने सैन्य भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार किया है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि अब उन अधिकारियों, कैडेट्स को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, जो घूस देकर सेना में शामिल हुए हैं। इसके अलावा ऐसे लोगों को भी सेना से बर्खास्त कर दिया जाएगा, जो पहले से ही अधिकारी बन चुके हैं या अलग-अलग अकादमियों में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

#ArmyRecruitmentScam #ArmyBribe #OneindiaHindi

Videos similaires